किशनगंज, अप्रैल 5 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी अंतर्गत अवस्तिथ आदर्श मध्य विद्यालय मोहरमारी में समारोह आयोजित कर शुक्रवार को कक्षा 08 के छात्र व छात्राओं को विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र दिया। आदर्श मध्य विद्यालय मोहरमारी के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव ने बताया कि शैक्षणिक सत्र समाप्ति होने तथा कक्षा 08 की परीक्षा में सफल हुए छात्र व छत्राओ को कक्षा 09 में नामांकन कराने हेतु विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र टीसी समारोह आयोजित कर वितरित किया गया। इस दौरान बच्चो को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल स्थानीय मुखिया शाहबाज आलम ने अपने हाथों से कई बच्चों को टीसी दिया। कहा कि शिक्षा जीवन की सबसे कीमती चीज है।शिक्षा से ही हम अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते है। इस दौरान अतिथियों ने बच्चों के उज्जव...