मुंगेर, दिसम्बर 10 -- मुंगेर, एक संवाददाता। डीएम ने शिक्षा विभाग की मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में विद्यालय निरीक्षण, शिक्षकों के स्थानांतरण, एमडीएम, स्मार्ट क्लास संचालन और भवन निर्माण सहित सभी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने स्पष्ट कहा कि, विद्यालय निरीक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। सभी अधिकारी निरीक्षण प्रतिवेदन के साथ बैठक में उपस्थित हों तथा खानापूर्ति न करें। इसके साथ ही डीएम ने स्कूलों में बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। एमडीएम की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने, मेन्यू के अनुरूप भोजन उपलब्ध कराने तथा स्मार्ट क्लास को नियमित रूप से संचालित करने का भी आदेश दिया। वहीं, कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के नियमित निर...