कुशीनगर, मार्च 7 -- कुशीनगर। विकासखण्ड तमकुही अन्तर्गत ग्रामपंचायत बसडीला पांडेय के प्रधान प्रतिनिधि डॉ. सत्येन्द्र पांडेय का प्रयास फलीभूत हुआ। विभाग द्वारा चार दशक पूर्व निर्मित जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण की अधिसूचना जारी हो गयी है। इस संबंध में तमकुही के खण्ड शिक्षाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया है कि जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण हेतु आज शुक्रवार को शाम पांच बजे तक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में नीलामी में भाग लेने वाले प्रतिभागी को निर्धारित दो हजार रुपये शुल्क, आधार व पैन कार्ड के साथ फार्म जमा करना होगा। समस्त प्रपत्र जमा करने वाले व्यक्ति ही नीलामी में प्रतिभाग कर सकते हैं। नीलामी 8 मार्च को 11:30 बजे लोगों की उपस्थिति में संपन्न होगी। नीलामी प्रक्रिया पूर्ण होने के दूसरे दिन से ध्वस्तीकरण का कार्य शुरू करना होगा तथा तीन दिनों के अन्दर ही जर्जर भ...