गाजीपुर, अगस्त 28 -- सेवराई। भदौरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सुरहां में समय से विद्यालय न खुलने पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए शिक्षकों से कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मंगलवार सुबह 8:20 बजे जब मीडिया टीम मौके पर पहुंची तो विद्यालय का गेट बंद था और बच्चे बाहर खड़े गुरुजी का इंतजार कर रहे थे। हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने इस खबर को प्रमुख्ता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि तीज के कारण महिला कर्मी अवकाश पर थीं, प्रधानाध्यापक आकस्मिक अवकाश पर और एक शिक्षक प्रशिक्षण में थे। शेष शिक्षकों से जवाब तलब किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...