देवरिया, सितम्बर 16 -- महदहा, हिन्दुस्तान संवाद। विद्यालय जा रही एक छात्रा बस की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गई। कोतवाली क्षेत्र के डुमवलिया गांव निवासी खुशबू भारती (16) पुत्री हरीश चंद्र भारती सोमवार की सुबह अपने घर से उपनगर में स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ने के लिए जा रही थी। वह अभी जमुआ पेट्रोल पंप से कुछ दूर तक पहुंची ही थी कि देवरिया के तरफ से आ रही एक प्राइवेट बस ने ठोकर मार दिया। आसपास के लोग उसे सीएचसी सलेमपुर लाए जहां से डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देख महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में व चालक को हिरासत में लेकर कोतवाली लेकर चली आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...