मिर्जापुर, जुलाई 2 -- राजगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। पहले दिन विद्यालय पहुंचने पर जहां छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत कर मिठाई और पकवान खिलाया गया। वहीं कंपोजिट विद्यालय राजगढ़ प्रवेश द्वार बरसाती पानी से लबालब होने की वजह से छात्र-छात्राओं का मन कसैला हो गया। बच्चों को सड़क पर भरे लगभग एक फिट पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ा। जिससे बच्चों तथा अध्यापकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विद्यालय के सामने सड़क पर पानी भरने से सड़क तालाब में तब्दील हो गया है। हालांकि पानी के बीच से गुजर कर पहुंचे बच्चों को अध्यापकों ने तिलक लगाकर स्वागत की औपचारिता पूरी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...