गाजीपुर, नवम्बर 6 -- जमानियां। क्षेत्र के एक गांव से कक्षा आठ की एक नाबालिग छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। परिजनों ने बताया कि छात्रा प्रतिदिन की तरह सुबह विद्यालय के लिए निकली थी। लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी। रिश्तेदारों व परिचितों से जानकारी जुटाई गई लेकिन छात्रा का कहीं पता नहीं चला। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...