गोपालगंज, अगस्त 2 -- भोरे। भोरे थाना क्षेत्र के एक गांव की दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा का सोमवार को अपहरण कर लिया गया। छात्रा की मां ने भरपटिया गांव निवासी कुंदन राजभर, उसकी मां और चंदन साह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि छात्रा विद्यालय पढ़ने गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है। साथ ही आरोपियों द्वारा धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...