बाराबंकी, सितम्बर 22 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र में 11 दिन पहले विद्यालय गई 15 वर्षीय किशोरी लापता हो गई। मां ने बहला फुसला कर अपहरण का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। महिला ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री 11 सितंबर 2025 को सुबह विद्यालय जाने के लिए घर से निकली थी परंतु विद्यालय नहीं पहुंची। शाम तक वापस भी नहीं लौटी। महिला ने बताया कि उनकी पुत्री पहले भी एक बार घर से भाग चुकी है। पीड़िता ने बताया कि मांशु निवासी ग्राम भुलभुलपुर उसकी पुत्री को बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...