गंगापार, फरवरी 25 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। तीन दिन पहले विद्यालय के लिए निकली छात्रा वापस घर नहीं लौटी। परिजन उसे खोजने में परेशान हो गए हैं। फूलपुर कोतवाली अन्तर्गत सौरहा गांव निवासी दिनेश कुमार गौतम की पुत्री गुंजन गौतम शनिवार को घर से विद्यालय को निकली थी। तब से वह घर वापस नहीं लौटी है। परिजन हर संभावित स्थान पर उसकी तलाश कर चुके हैं लेकिन उसका कहीं भी सुराग नहीं लग सका है। परिजन किसी अनहोनी को लेकर चिंताग्रस्त हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...