बोकारो, मई 7 -- जरीडीह बाजरा। शिशु विकास विद्यालय संडे बाजार बेरमो के फाउंडर सदस्य स्व अरूण कुमार मुखर्जी के परिजनों में उनके छोटे भाई स्व डा तरूण कुमार मुखर्जी के पुत्र डा पार्थासार्थी मुखर्जी तथा पतोहू श्रीरूप मुखर्जी अपने रिश्तेदार चंदन बनर्जी के साथ स्कूल पहुंचे। दोनों ने स्कूल लाइब्रेरी में रखे स्व अरूण कुमार मुखर्जी की कई स्मृतियां कैमरे में कैद की। विद्यालय के साथ उस भवन को भी देखा जिसका नाम अरूण कुमार मुखर्जी भवन है। वहीं पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के खेल सामग्री क्रय के लिए दस हजार रुपये दान दिया। निदेशक राम अयोध्या सिंह, प्राचार्या शशि बाला शर्मा, वरीय शिक्षिका कमलमती गुप्ता, मो असलम, शैयद सरफराज हुसैन, संजीव कुमार, रम्भा सिंह, तनुजा खातून, उमा वर्मन, ममता सिन्हा, स्वेता कुमारी, पूजा कुमारी, नीलम देवी, भावना कुमारी आदि थे। ...