शामली, अगस्त 2 -- शहर के हिन्दू महिला महाविद्यालय में नये सत्र का आरंभ हवन यज्ञ के साथ किया गया। कालेज की छात्रा शिवानी द्वारा यज्ञ संपन्न कराया। शुक्रवार को शहर के हिन्दू महिला महाविद्यालय के 25 वर्ष पूर्ण होने पर हवन यज्ञ के साथ विद्यालय के नये सत्र की शुरूआत की गई है। इस दौरान वैदिक मंत्रों के साथ छात्राओं ने यज्ञ में आहुति प्रदान की। सभी ने संस्थान की उन्नति, स्मृद्धि की कामना की। प्राचार्या डा. मंजू गर्ग ने कहा कि यह समय केवल पढाई की शुरूआत न होकर बल्कि आत्म विश्लेषण, आत्म विश्वास और आत्म निर्माण की दिशा में कदम बढाने का अवसर है। शिक्षकों ने भी छात्राओं को प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...