बुलंदशहर, नवम्बर 5 -- चोला। क्षेत्र के कोंदू गांव स्थित अटल आवासीय विद्यालय के सामने निवासी सुलेमान पुत्र बाबू खान गांव लोंगी खुर्द थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि 17 अक्टूबर की सुबह उसके घर के सामने खड़ी बाइक को अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। चोरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हों गयी। थाना प्रभारी बलराम सिंह सेंगर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...