बिजनौर, मई 14 -- सीबीएसई द्वारा 10वीं परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा फल को लेकर छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय प्रबंधन ने खुशी का इजहार किया है। गांव पेबंदखेडी स्थित लाम्बा कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 10वीं तथा 12 वीं का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। 10वीं की छात्रा शिफा ने सर्वाधिक 95 फीसदी अंक हासिल करके विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि हर्षदीप 95.06 फीसदी अंक हासिल करके दूसरे, समृद्धि चौधरी 83 फीसदी अंक हासिल करके तीसरे तथा हर्ष अहलावत 81 फीसदी अंक हासिल करके चौथे स्थान पर रहा। छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके विद्यालय तथा परिजनों सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रबंधक जितेन्द्र सिंह लाम्बा तथा प्रधानाचार्य अमित कुमार ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दु...