गंगापार, फरवरी 17 -- क्षेत्र के बडगोहना गांव में स्थित एक विद्यालय तक पहुंचने में कुछ दबंगों द्वारा रास्ते को तोड़कर खेत में मिलाकर अवरोध पैदा किया जा रहा है। स्कूल के प्रबंधक राकेश कुमार पटेल ने अधिकारियों से इसकी शिकायत की है। शिकायती पत्र के मुताबिक आगामी यूपी बोर्ड परीक्षा नजदीक है। जहां स्कूल तक पहुंचने वाले रास्ते पर रास्ते को काटकर दबंगों द्वारा अपने खेत में मिलाये जाने से परीक्षार्थियों को स्कूल तक पहुंचने में काफी दिक्कत होगी। उक्त स्थान को लेकर दो पक्षों के बीच पूर्व में सुलह समझौता भी हुआ था कि जब तक पैमाइश नहीं हो जाती यथा स्थिति बनी रहेगी। प्रबंधक द्वारा विद्यालय के हित को देखते हुए रास्ता खाली कराने की गुहार लगाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...