कौशाम्बी, फरवरी 20 -- संदीपनघाट थाने के रसूलाबाद उर्फ कोइलाहा स्थित राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय में गुरुवार को बाथरूम में फिसल कर गिरने से छात्रा घायल हो गई। घायल छात्रा को सीएचसी चायल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद परिजनों के साथ घर भेज दिया। राजकीय बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय के बाथरूम में गुरुवार दोपहर कक्षा नौ की छात्रा राधिका सोनी बाथरूम में फिसल कर गिर गई। इससे उसको काफी चोंटे आई हैं। आनन फानन घायल छात्रा को इलाज के लिए सीएचसी चायल में भर्ती कराया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी मुक्तेश द्विवेदी ने बताया कि दो छात्राएं इलाज के लिए विद्यालय स्टाफ से साथ आईं थी। छात्रा राधिका सोनी बाथरूम में गिरने से कमर में चोट आई है। जबकि दूसरी छात्रा पायल को किडनी में स्टोन से पेट में दर्द हो रहा है। प्राथमिक इलाज क...