देहरादून, अगस्त 2 -- फोटो देहरादून। सस्टेनेबल एक्शन फॉर हिमालयास सोसाइटी (साहस संस्था) ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर में विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए स्मार्ट टीवी, ट्रैकसूट एवं खाने की सामग्री दी। स्वच्छता पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। आईटी पार्क स्थित, ऐस ल्यूसिड संस्था ने कार्यक्रम में सहयोग दिया। इस दौरान साहस संस्था से संस्थापक आकांशा जोशी, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानचर्या सुभाषिणी डिमरी, ऐस लूसीड संस्था से शिवानी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...