बेगुसराय, जनवरी 15 -- वीरपुर,निज संवाददाता। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली में नवनिर्मित चहारदीवारी एवं मुख्य द्वार का उद्घाटन गुरुवार को जिला पार्षद शिल्पी कुमारी ने किया। यह निर्माण कार्य 15वीं वित्त आयोग मद से किया गया है। इस पर 8 लाख 98 हजार की लागत आई है। कार्यक्रम के दौरान जिला पार्षद ने कहा कि विद्यालय परिसर में चहारदीवारी एवं मुख्य द्वार के निर्माण से विद्यालय अब सुरक्षित हो गया है। मौके पर समाजसेवी व राष्ट्रीय तैराक रौशन कुमार चौरसिया,राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त एचएम संत कुमार सहनी, राम नन्दन महतो,बैजनाथ साह,शिक्षिका कुंती देवी, वीरेंद्र सिंह, शिक्षा समिति सचिव सुनीता देवी,भागीरथ महतो,जयजयराम महतो, वाल्मीकि महतो, कृष्णा कुमार, रामाशीष साह,ललन कुमार, शिवशंकर महतो, विश्वनाथ साह, अमर साह, राजो साह, राघो साह, रामहित महतो आदि मौजू...