बिजनौर, सितम्बर 27 -- बरुकी क्षेत्र के ग्राम इस्लामपुर बेगा में रसोईया द्वारा शोर मचाने पर गुलदार गन्ने के खेत में घुस गया। ग्रामीणों ने पिंजरा लगवाने की मांग की है। शुक्रवार सुबह इस्लामपुर बेगा स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चे पढ़ रहे थे। विद्यालय में रसोईया खाना बना रही थी। तभी उसने गुलदार को चहल कदमी करते हुए देखा। इसके बाद महिला ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर वहां मौजूद अध्यापक आए और उन्होंने कमरों के दरवाजे बंद कर दिए। शोर मचाने पर गुलदार पास ही गन्ने के खेत में घुस गया। मौके पर अभिभावक पहुंच गए। गुलदार देखे जाने से बच्चे और भयभीत हो गए हैं। रसोईया ने बताया कि पूर्व में भी यहां गुलदार देखे गए हैं। पिछले हफ्ते दो गुलदार देखे जाने की एक वीडियो भी वायरल हुई थी। अभिभावकों का कहना है कि जरूरी सुरक्षा इंतजाम के बिना वह बच्चों को विद्यालय नहीं ...