गौरीगंज, जुलाई 9 -- शुकुल बाजार। मवैया रहमतगढ़ ग्राम पंचायत के कस्बे में स्थित विनर्स पब्लिक स्कूल के पास की नाली लंबे समय से बिना ढक्कन के पड़ी है। गंदगी और बदबू से बच्चों को विद्यालय आना-जाना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोग और स्कूल प्रबंधन कई बार ग्राम पंचायत सचिव से इसकी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। बारिश के कारण नाली ओवरफ्लो होकर रास्ते में फैल जाती है। जिससे स्कूली बच्चों को फिसलने और बीमारियों का डर बना रहता है। अभिभावकों ने जल्द नाली की सफाई और ढक्कन लगवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...