अररिया, अप्रैल 20 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शनिवार को मोरंग जिले के सुन्दरहरैंचा नगरपालिका स्थित श्री पंचायत माध्यमिक विद्यालय के नए भवन निर्माण का शिलान्यास कोशी प्रदेश के सामाजिक विकास मंत्री पंचकर्ण राय, सुन्दरहरैंचा नगरपालिकाके मेयर केदार प्रसाद गुरागाईं और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास की द्वितीय सचिव गरिमा नौटियाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, विद्यालय के शिक्षक, छात्र और उनके अभिभावक भी उपस्थित थे। भारत सरकार की आर्थिक सहायता में नेपाल-भारत विकास सहयोग कार्यक्रम के तहत यह भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसकी कुल लागत नेपाली 2.81 करोड़ है। अनुदान के अंतर्गत तीन मंजिला स्कूल भवन तथा अन्य संबद्ध सुविधाएं दी जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...