कौशाम्बी, जुलाई 1 -- शैक्षिक सत्र 2025-26 की शुरुआत होने के पहले दिन आकांक्षी ब्लॉक कौशाम्बी के कंपोजिट स्कूल रक्सवारा में बच्चों का टीकाकरण करने के बाद उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। विद्यालय को चमकीली झालर, गुब्बारे, फूल पत्तियों से सजाया गया था। अभियान के पहले दिन विद्यालय के द्वार पर ही नोडल अधिकारी मंतशा बानो, खंड शिक्षा अधिकारी कौशाम्बी डॉक्टर अरुण कुमार सिंह, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश वर्मा एवं शिक्षकों ने सभी छात्र-छात्राओं को रोली चंदन का तिलक लगाकर, माला पहनाया। इसके बाद पुष्प गुच्छ, टॉफी देकर स्वागत किया। राजेश वर्मा ने बताया कि बच्चों के मन में विद्यालय के प्रति लगाव उत्पन्न करने, विद्यालय में उनकी नियमित उपस्थिति तथा पठन-पाठन आदि गतिविधियों में सक्रियता एवं रुचि विकसित करने के उद्देश्य से विद्यालय का व...