कोडरमा, सितम्बर 7 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत बच्छेडीह पंचायत के बिंडोमोह गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को डोमचांच अंचलाधिकारी को आवेदन सौंपकर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बिंडोमोह स्थित खेल मैदान को बचाने की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने अपने आवेदन में बताया कि मौजा बिंडोमोह, थाना नंबर 103, खाता नंबर 65, प्लॉट नंबर 1045, रकबा करीब 9 डिसमिल भूमि गैरमजरुआ आम किस्म की है। इस पर विद्यालय भवन का निर्माण सरकार द्वारा कराया गया है तथा कुछ हिस्से का उपयोग स्कूली बच्चों के खेलकूद और ग्रामीणों द्वारा सार्वजनिक कार्यों के लिए किया जाता है। ग्रामीणों ने सीओ से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही आवेदन की प्रतिलिपि नवलशाही थाना में भी सौंपी गई है। ग्रामीणों द्वारा दिए गए ज्ञापन पर महेंद्र पासवान, रघु पासवान, उपेंद...