बेगुसराय, अगस्त 27 -- भगवानपुर। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के पत्र व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान बेगूसराय के निदेश के आलोक में स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग में सभी विद्यालयों-सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी की सहभागिता सुनिश्चित करानी है। ताकि प्रक्रिया उपरांत योग्य विद्यालयों को जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार एवं अन्य प्रोत्साहन प्राप्त हो सके। डीपीओ ने सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों से https://shvr.education.gov.in पर रजिस्ट्रेशन व इंट्री एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...