बोकारो, सितम्बर 19 -- दामोदा। बीसीसीएल की दीक्षा महिला मंडल अध्यक्षा अर्चना अग्रवाल एवं पुरबिता रमैया, रंजना सिंह एवं नेहा के मार्गदर्शन और दिशा-निर्देशन पर आशा किरण महिला समिति बीसीसीएल कोल वाशरी डिवीजन की अध्यक्षा अंजुम नाज एवं उनकी समिति की सदस्य मीना कुमार, सुरुचि, अर्चना एवं अनामिका ने दुग्धा कोल वाशरी के विस्थापित गांव उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरवाडीह में विद्यार्थियों, प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों से मुलाकात की। विद्यालय की मूल समस्याओं के बारे में जाना। साथ ही उन समस्याओं के निदान के लिए बात की। सामाजिक कार्य की दिशा में अग्रसर महिला समिति ने विद्यार्थियों एवं विद्यालय के लिए खाने के पैकेट्स प्रदान किया। विद्यालय के बच्चों में उत्साह बढ़ाते हुए आशा किरण महिला समिति की अध्यक्षा ने उनसे बात की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...