गाज़ियाबाद, अगस्त 3 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। कड़कड़ मॉडल गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय की मरम्मत की मांग को लेकर लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया लोगों ने कहा कि पांच साल से विद्यालय की स्थिति दयनीय है। विद्यालय की छतें जर्जर हो चुकी हैं, दीवारों में दरारें हैं और विद्यालय की कई कक्षाओं में पढ़ाई करना खतरे से खाली नहीं है। रामपाल ने बताया कि स्कूल परिसरों में सफाई व्यवस्था ठप है। शौचालय टूटे पड़े हैं और उनमें नियमित सफाई नहीं होती। छात्र-छात्राएं बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं, जिससे उनकी शिक्षा पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। प्रदर्शन में शामिल सोनू पाल ने बताया कि पानी की टंकियां कई वर्षों से टूटी पड़ी हैं और उनमें कोई सफाई या मेंटेनेंस का कार्य नहीं किया गया है। ऐसे में बच्चों को गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ता है, जिससे उनके स्...