गढ़वा, मार्च 12 -- भवनाथपुर। परियोजना बालिका हाईस्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश यादव ने सीओ को आवेदन सौंपकर विद्यालय भूमि का सीमांकन कर अतिक्रमण रोकने की मांग की है। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने सीओ को दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि बाबू जटाधारी सिंह के द्वारा 17 अगस्त 1984 को विश्वनाथ सिंह गर्ल्स हाई स्कूल भवनाथपुर को जमीन दान दिया था। उसमें कुल भूमि के आधे भाग में विद्यालय संचालन होता है। शेष भूमि का सीमांकन के अभाव में कोई निर्माण कार्य नहीं किया गया है। वर्तमान में विद्यालय की भूमि का अतिक्रमण किया जा रहा है। विद्यालय की भूमि का सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...