गोपालगंज, फरवरी 17 -- फुलवरिया। एक संवाददाता। क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय कोयला देवा परिसर में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए पोषक वाटिका में हरी साग सब्जियां, फूल पत्ती व नल को अज्ञात शरारती तत्वों ने नष्ट कर दिया। जिसकी लिखित शिकायत विद्यालय के हेड मास्टर दिलीप कुमार पटेल ने स्थानीय पुलिस से की है। बताया जाता है कि पिछले एक पखवारे से अज्ञात शरारती तत्वों का उत्पात जारी है। इसकी सूचना पर प्रखंड एमडीएम प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में शिक्षा विभाग की गठित टीम ने सोमवार को विद्यालय परिसर में पहुंचकर निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष जय हिंद यादव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। बीईओ जानकी कुमारी ने बताया कि विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक को भी पत्र भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...