बिजनौर, जुलाई 5 -- धामपुर। पीपलसाना की ग्राम प्रधान जुगनू देवी ने डीएम से संबोधित एक ज्ञापन बीईओ सौंपा है। प्रधान जुगनू देवी ने ग्रामीणों के साथ बीईओ अल्हैपुर को डीएम से संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय बुढ़ाननगर की पेयरिंग ग्राम तीबड़ी स्थित कंपोजिट विद्यालय से की जा रही है। जिसकी दूरी एक किलोमीटर से अधिक है। रास्ते में जंगल और हाईवे-74 पड़ता है। जिससे बच्चों को खतरे का सामना करना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि हाईवे पर ट्रैफिक अधिक रहता है। जंगली जानवरों का खतरा भी बना रहता है। प्रधान ने डीएम से जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पेयरिंग की कार्रवाई निरस्त करने की मांग की है। ज्ञापन देने में अनीता रानी, मनीष कुमार, दीपा कुमारी, राजरानी, ज्ञानवती, ज्योति कुमारी, प्रशांत कुमार, मनोज कुमार, पूजा, कुलबीर सिंह...