सीतामढ़ी, अप्रैल 25 -- परसौनी। विद्यालय प्रशासन की लापरवाही से गुरुवार को एक छात्र विद्यालय की छत से गिर पड़ा। बेहोशी व गंभीर हालत में छात्र को इलाज के लिए सीतामढ़ी में भर्ती कराया गया है। मामला प्रखंड क्षेत्र के गिसारा पंचायत के मध्य विद्यालय गिसारा का है। जहाँ गुरुवार को छठी वर्ग के छात्र गिसारा गांव निवासी पप्पू पासवान के पुत्र सन्नी कुमार (13) विद्यालय की छत के गिर पड़ा। छात्रों ने शोर किया तो विद्यालय के शक्षिक घटनास्थल की ओर की दौर पड़े। घटना के बाद उक्त छात्रों के कान व मुँह से खून के बहाव व गंभीर स्थिति को देखते हुए शक्षिक ने उसे आनन फानन में इलाज के लिए सीतामढ़ी के लिए ले गए। जहाँ उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को छात्र सन्नी विद्यालय संचालन के समय खेलते खेलते छत पर चला गया। जिसपर किसी शक्षिक की नजर पड़ी। खेलने के...