हल्द्वानी, अप्रैल 18 -- भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज रिखाकोट की छत कुछ दिन पूर्व आंधी में उड़ गई थी। शुक्रवार को विधायक राम सिंह कैड़ा और एसडीएम केएन गोस्वामी सहित अन्य अधिकारियों ने स्कूल का निरीक्षण किया। विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया छत उड़ने से छात्र छात्राओं को पठन पाठन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जल्द ही आपदा मद से धनराशि स्वीकृति कराकर यहां निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। जिससे छात्र छात्राओं की समस्या दूर होगी। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक एचबी चंद, रवि गोस्वामी, सुरेश बिष्ट, हरीश चंद्र, त्रिलोक सिंह, शिवराज सिंह, कमल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...