प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 5 -- महेशगंज थाना क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय पींग में गुरुवार की रात चोर स्कूल की खिड़की तोड़कर भीतर घुसे। विद्यालय में रखा एमडीएम का राशन (गेहूं-चावल) आदि सामान समेट ले गए। घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह स्कूल जाने पर हुई तो हड़कंप मच गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक अम्बेश कुमार ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है। एसओ राधेश्याम ने कहा कि चोरी की तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...