पाकुड़, जुलाई 30 -- पाकुड़िया। एसं उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय फुलझींझरी में नामांकित सभी बच्चों का विद्यालय में नियमित उपस्थिति को लेकर प्रधानाध्यापक मो. सरीफ अंसारी के नेतृत्व में सभी शिक्षकों ने बुधवार को जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान फिर से स्कूल चलें अभियान कार्यक्रम के तहत बच्चों के चहुंमुखी विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों के द्वारा विद्यालय के पोषक क्षेत्र अंतर्गत भ्रमण कर अभिभावकों से विद्यार्थियों को विद्यालय आने हेतु प्रोत्साहित किया गया। टीम ने गांव में भ्रमण के दौरान ग्रामीणों, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं से बातचीत की एवं विद्यालय में अनुपस्थित छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने हेतु प्रेरित किया। 15 दिनों से अधिक अनुपस्थित रहने पर विद्यार्थियों का नाम काटने की जानकारी दी गई। वहीं अभिभावकों न...