संतकबीरनगर, फरवरी 20 -- संतकबीरनगर,हिन्दुस्तान टीम। विद्यालय के प्रचार-प्रसार के लिए लगाए बैनर-पोस्टर को फाड़ देने का आरोप एक मनबढ़ युवक पर लगा है। महुली क्षेत्र के हृदयीपुर के रहने वाले गुरु श्रीवास्तव पुत्र सुनील श्रीवास्तव का आरोप है कि वह गंगा देवी एजुकेशनल ग्रुप भुजैनी में कर्मचारी है। उनके जरिए विद्यालय के प्रचार-प्रसार के लिए बैनर-पोस्टर लगाया गया था। जिसको आए दिन रात में जिसे ससहा टुमपार का एक युवक द्वारा फाड दिया जा रहा है। पूछताछ करने पर उक्त युवक मनबढ़ई कर तरह-तरह की धमकी दे रहा है। पीड़ित कर्मचारी गुरू श्रीवास्तव ने सीओ सदर को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि उक्त युवक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...