उन्नाव, दिसम्बर 15 -- असोह। परिषदीय विद्यालयों की वास्तविक स्थिति और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत परखने के उद्देश्य से असोहा में खंड विकास अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी ने संयुक्त रूप से प्राथमिक विद्यालय कंदरपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया और भोजन की गुणवत्ता एवं मेन्यू की जांच की। खंड शिक्षा अधिकारी आंचल सिंह ने बच्चों से संवाद करते हुए पूछा कि उन्हें मिड-डे मील शासन द्वारा निर्धारित मेन्यू और मानक के अनुसार मिल रहा है या नहीं, जिस पर बच्चों ने संतोषजनक उत्तर दिया। खंड विकास अधिकारी निशा सागर ने बताया कि विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण मिड-डे मील से छात्रों की विद्यालय में उपस्थिति और ठहराव बढ़ता है, साथ ही उनकी सीखने की क्षमता का भी विकास होता है। निरीक्षण ...