खगडि़या, मई 14 -- चौथम । एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय आदाबारी ठाकुर टोल में विद्यालय का ताला तोड़कर सामानों की चोरी कर ली। मामले में स्कूल के हेडमास्टर राकेश कुमार ने मंगलवार को चौथम थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना में दिए आवेदन में हेडमास्टर ने बताया कि 11 मई और 12 मई की रात में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें 12 पीस दरी, लाउडस्पीकर, माइक दो, एफएलएन कांपी 36 पीस सहित कई अन्य सामानों के अलावा विद्यालय का विद्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों की चोरी कर ली गई है। वहीं एक हजार पांच सौ रुपए लगभग के एमडीएम का मसाला की भी चोरी की गई है। इधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...