अररिया, नवम्बर 5 -- नरपतगंज। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदा से सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर लैब रूम में रखें सामानों की चोरी कर ली। इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्रधान शिक्षक रामचंद्र यादव जब मंगलवार को विद्यालय पहुंचे तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है। जांच करने पर साइंस के लैब का दरवाजा का ताला टूटा हुआ था अंदर से लैब के अधिकतर सामग्री की चोरी कर ली गई थी। सात बक्से में रखे लैब के समान को भी चोरों ने उड़ा लिया। इस बाबत प्रधान शिक्षक ने नरपतगंज थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...