औरैया, नवम्बर 7 -- विकास खंड अछल्दा के कंपोजिट विद्यालय नल्हूपुर में गुरुवार रात चोरों ने धावा बोलकर ताला तोड़ दिया और विद्यालय में रखा कीमती सामान चोरी कर लिया। सुबह जब अध्यापक स्कूल पहुंचे तो कमरे के जंगले टूटे और सामान अस्त-व्यस्त मिले। उन्होंने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। प्रधानाध्यापक गोविंद सिंह ने थाना अछल्दा में तहरीर दी है कि चोर विद्यालय के कमरे का जंगला काटकर भीतर घुसे और वहां रखा कीपैड, माउस, रिमोट, ब्लूटूथ स्पीकर, खेलकूद का सामान, दो गैस सिलेंडर, खाने के बर्तन, सात पंखे, चावल और गेहूं के पैकेट चुरा ले गए। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर अभिलेख भी बिखेर दिए। घटना की जानकारी होते ही गांव में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कोरी और सिपाही मनोज कुमार ने जांच कर सा...