मिर्जापुर, अक्टूबर 30 -- अहरौरा। विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को अहरौरा पुलिस ने गुरुवार धर दबोचा। उनके पास से चोरी के गैस सिलेंडर, बर्तन, अनाज व अन्य सामान बरामद हुए। पकड़े गए चारों चोर अहरौरा के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। अहरौरा थानाध्यक्ष सदानंद सिंह मय हमराही उपनिरीक्षक रामदरस यादव, शिव बाबू सिंह संग गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुदारन बाजार के पास कुछ लोग मौजूद हैं। जो मैजिक में सामान लेकर बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से चार व्यक्तियों को धर दबोचा। उनके पास से चोरी का अनाज 249 किग्रा, दो गैस सिलेंडर, एक चूल्हा, बर्तन, एक सबमर्सिबल और चोरी की घटना में प्रयुक्त मैजिक बरामद हुई। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी अहरौरा के धुरिया गांव निवासी सूरज कुमार, जिगना निवासी सूर्यभान...