बेगुसराय, जून 21 -- मटिहानी। नयागांव थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय मथार में चोरों ने विद्यालय के स्टोर रूम एवं कार्यालय का ताला तोड़कर सामानों की चोरी कर ली। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार ने बताया कि 2 जून से 22 जून तक गर्मी छुट्टी में विद्यालय बंद था। 21 जून को योग दिवस के अवसर पर विद्यालय खोला तो स्टोर रूम एवं कार्यालय का ताला टूटा हुआ पाया। उन्होंने बताया कि विद्यालय के अन्य वर्गों का निरीक्षण किया तो पाया कि पांच सीलिंग फैन, उडस्पीकर, साइंस किट, कैरम बोर्ड, चावल की बोरी सहित अन्य सामान चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है। उन्होंने नयागांव थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है। वहीं, नयागांव की प्रभारी थानाध्यक्ष अवंती कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...