गोपालगंज, नवम्बर 3 -- तीन क्विंटल चावल, जलमोटर और जरूरी कागजात गायब प्रधानाध्यापक ने थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी, जांच में जुटी पुलिस पंचदेवरी, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हररवां में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने विद्यालय के गोदाम से करीब तीन क्विंटल चावल, एक जलमोटर और विद्यालय से संबंधित महत्वपूर्ण कागजात चोरी कर ली। सुबह विद्यालय खुलने पर जब घटना की जानकारी मिली तो शिक्षक-शिक्षिकाओं में हड़कंप मच गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापक रेणु कुमारी मिश्रा ने इस संबंध में कटेया थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय विद्यालय परिसर के आसपास संदिग्ध...