गिरडीह, जनवरी 24 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोरियाचूं में सरस्वती पूजा बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। इस मौके पर गावां दक्षिणी भाग के जिला परिषद प्रतिनिधि व झामुमो नेता इमरान आलम व विद्यालय के बच्चे, शिक्षक सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक मौजूद थे। मौके पर इमरान ने विद्यालय के पीएम पोषण वाटिका, शौचालय सहित पूरे विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने विद्यालय संचालन की विधि व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही प्रधानाध्यापक श्यामदेव राय द्वारा शौचालय की मांग पर उन्होंने जल्द ही पहल करने का आश्वासन दिया। मौके पर पंकज कुमार, ब्रजेश कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...