जौनपुर, जुलाई 19 -- थानागद्दी। हिन्दुस्तान संवाद केराकत विकास खंड के नुआंव गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की जर्जर इमारत शनिवार दोपहर करीब एक बजे अचानक भरभरा कर ढह गई। हालांकि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। घटना के समय विद्यालय में पढ़ाई चल रही थी, लेकिन पहले से खतरे को देखते हुए बच्चों को दूसरे कमरों में शिफ्ट कर दिया गया था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। प्रधानाध्यापक डॉ. देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय की इमारत का निर्माण वर्ष 2002 में हुआ था और समय के साथ इसकी हालत बेहद खराब हो गई थी। बरसात में कमरों की छत टपकने से बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। भवन की जर्जर हालत की सूचना वर्ष 2023 में ही खंड विकास अधिकारी को दे दी गई थी। विद्यालय में कुल चार स्टाफ कार्यरत हैं, जिनमें एक प्रधानाध्यापक, दो सहायक अध्यापक और एक शिक...