आरा, दिसम्बर 9 -- उदवंतनगर, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के कसाप गांव के वार्ड नंबर चार में स्थित मध्य विद्यालय का बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्कूल खुला पाया गया और सभी शिक्षक स्कूल में मौजूद पाए गए। बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर विद्यालय का निरीक्षण किया गया। बीडीओ ने विद्यालय के शिक्षकों से कहा कि आप लोग नियमित तौर पर एमडीएम के भोजन की जांच करें। किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर शिकायत दर्ज करावें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...