गंगापार, नवम्बर 25 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। चोरों ने विद्यालय और आंगनबाड़ी केन्द्र का ताला तोड़कर हजारों की सामग्री उड़ा दी। सुबह चोरी की जानकारी होने पर प्रधानाध्यापक ने थाने में तहरीर दी है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम कटभर परवेजपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में सोमवार की रात रसोईघर का ताला और दरवाजा तोड कर एक बोरी गेहूं, एक बोरी चावल, गैस सिलेंडर, चूल्हा आदि चोर उठा कर ले गए। विद्यालय कैम्पस में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र का दरवाजे का ताला तोड कर उससे भी हजारों का सामान चोरी कर ले गए। मंगलवार को प्रधानाध्यापक रूद्रेश कुमार यादव और ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह ने डायल 112 नम्बर को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर कर वापस लौट गयी। प्रधान और प्रधानाध्यापक ने थाने में चोरी की तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...