मिर्जापुर, नवम्बर 19 -- मिर्जापुर। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को गणित,विज्ञान,हिन्दी और अंग्रेजी विषय की बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्येश्य से बुधवार को चयनित संविदा प्रवक्ता को विद्यालय आवंटन के लिए काउंसिलिंग की गई। सीडीओ विशाल कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन में आयोजित काउंसिलिंग में पूर्व में चयनित 46 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। जिसमें जिला स्तरीय पद स्थापन समिति के सामने 29 अभ्यर्थी उपस्थित होकर अपने अभिलेख प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के विकल्प भरे। विकल्प भरने के बाद ऑन लाइन विद्यालय का आवंटन किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि नियमानुसार समिति अनुपस्थित संविदा प्रवक्ताओं के भी पद स्थापन कर देगी। पद स्थापन के बाद 15दिनों का समय ज्वाइनिंग क...