औरैया, नवम्बर 24 -- डायट सभागार अजीतमल में सोमवार को निपुण भारत मिशन की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप शिक्षा निदेशक एवं डायट अजीतमल के प्राचार्य गंगा सिंह राजपूत ने की। बैठक में सभी अकादमिक रिसोर्स पर्सन एआरपी और राज्य संसाधन समूह एसआरजी के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में आगामी दिनों में प्रस्तावित निपुण विद्यालय आकलन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। विकासखंडवार निपुण विद्यालय आकलन रोस्टर तैयार कर एआरपी टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया। एआरपी ने अवगत कराया कि स्थानांतरण एवं समायोजन के चलते संकुल शिक्षकों के पद रिक्त होने से डीसीएफ भरने में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त नहीं हो पा रहा है। इस पर डायट प्राचार्य ने पत्र जारी कर बीएसए को अवशेष व निष्क्रिय शिक्षक संकुलों के पदों पर पुन: चयन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। डायट प्राचार...