मधुबनी, दिसम्बर 12 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। जिले में विद्यालयों से बाहर के बच्चे, छिजित और अनामांकित बच्चों का डोर टू डोर सर्वे शुरू होगा। इसको लेकर जिलास्तर पर शुक्रवार को बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला वाटसन हाई स्कूल के सभागार में आयोजित की गई। कार्यशाला में एपीओ रमण कुमार, पवन कुमार सिंह एवं अबरार अहमद ने गृहवार सर्वे से संबंधित सूक्ष्म जानकारी प्रखंड के आये हुए शिक्षकों को दिया। बताया गया कि 6 से 14 एवं 15 से 19 आयु वर्ग के बच्चों को इस सर्वे में खोजकर पुन: स्कूल मं दाखिला दिलाना है। ताकि एक भी बच्चे विद्यालय से बाहर नहीं रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...