औरंगाबाद, जुलाई 12 -- दाउदनगर प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में शनिवार को विद्यालय प्रबंधन समिति और विद्यालय शिक्षा समिति के गठन की प्रक्रिया संपन्न हुई। हाता मध्य विद्यालय में मीना देवी एवं उर्दू प्राथमिक विद्यालय में शबीना खातून को सचिव चुना गया। यह चयन वार्ड पार्षद सीमन कुमारी की अध्यक्षता में अभिभावकों की बैठक के बाद किया गया, जिसमें विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षकगण उपस्थित रहे। वहीं मध्य विद्यालय जमुआवां में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव के बाद पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। प्रधानाध्यापक डॉ. मधेश्वर सिंह ने इसे बच्चों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता जगाने वाली पहल बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...