बेगुसराय, जुलाई 26 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। गढ़हरा के विद्यालयों में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। बारो मध्य विद्यालय में एचएम विजय कुमार सिंह ने अभिभावकों को जागरूक करते हुए बच्चों की रुचि को समझकर उन्हें व्यावसायिक महत्व से जोड़ने पर बल दिया। गढ़हरा मध्य विद्यालय में एचएम सिकंदर कुमार पासवान की अध्यक्षता में बच्चों के द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी। अभिभावकों ने प्रदर्शनी देखकर प्रसन्नता जाहिर की। इस माह के थीम ''व्यावसायिक कौशल और स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण'' के अन्तर्गत प्रदर्शनी लगायी गयी। शिक्षिका अंकिता मिश्रा, किरण कुमारी व मो. खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने अभिभावकों को बताया कि बच्चों को प्रारंभिक स्तर से ही विभिन्न व्यावसायिक शिक्षा के विकल्पों, कार्य-आधारित कौशल और जीवनोपयोगी दक्षताओं से अवगत कराना है। यह कार्यक्रम ...